अर्चना की तलाश में पुलिस को मिला नया सुराग

ढीमरखेड़ा जबलपुर दर्पण । कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी, जो सिविल जज बनने के सपनों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, पिछले दिनों रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। अब इस मामले में पुलिस की जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, अर्चना की संभावित लोकेशन भोपाल-नर्मदापुरम के बीच के इलाके में मिली है और एक सफेद रंग की कार इस गुत्थी को सुलझाने की प्रमुख कड़ी बन सकती है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के सत्कार महिला छात्रावास, जहां अर्चना रहकर पढ़ाई कर रही थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज में उसके लापता होने से एक दिन पहले की तस्वीरें सामने आई हैं। इन फुटेज में अर्चना उसी सफेद कार से छात्रावास के बाहर उतरती और भीतर जाती दिखाई दे रही है। छात्रावास में रहने वाली अन्य युवतियों और आसपास के लोगों ने बताया कि यह कार अक्सर अर्चना को छोड़ने आती थी। पुलिस को संदेह है कि यही वाहन उसे आखिरी बार लेकर आया या ले गया था, और यही उसकी गुमशुदगी के राज तक पहुंचने का जरिया बन सकता है। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और अब उससे जुड़े सभी संभावित संपर्कों व ठिकानों की जांच की जा रही है। अर्चना की तलाश में कई विशेष जांच टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।



