जो मनुष्य हर हाल में सिर्फ सच का साथ देता है वो ईश्वर के मार्ग पर है :व्यासपीठाचार्य श्रीमज्जगद्गुरु

जबलपुर दर्पण। मित्रता मे सभी भेद भूल कर सहयोग करना चाहिए। मित्र के लिए सर्वस्व समर्पित होकर प्रयास करना चाहिए।
श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस पर महाराज ने श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की सुंदर कथा श्रोताओं को श्रवण कराई। भागवत कथा के सप्तम दिवस की जगद्गुरु स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज ने कथा का क्रम सुनाते हुए श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा श्रोताओं के श्रवण कराई।
हवन पूजन भंडारे महाप्रसाद भोग के साथ व्यासपीठ पूजन, नवग्रह पीठ पूजन किया।
नरसिंहपीठाधीश्वर परम पूज्यनीय डा स्वामीनरसिंह दास महाराज ने महाराज जी का पूजन अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कामता पांडे, दिलीप पांडे सहित श्रृध्दालुओ की उपस्थिति रही।



