अपराध दर्पणखास खबरमध्य प्रदेशरीवा दर्पण
खातों में पैसे ट्रांसफर करवाने वाले फर्जी गिरफ्तार

रीवा। लोकायुक्त अधिकारी बन भय दिखाकर खातों में पैसे ट्रांसफर करवाने वाले फर्जीो ईओडब्ल्यू भोपाल ने कोटरा सुल्तानाबाद से किया गिरफ्तार कर लिया है। रीवा निवासी मुख आरोपी संजय मिश्रा सहित अन्य आरोपी उसका बेटा आकृति मिश्रा सहित रघुराजा गर्ग हिरासत में पूर्व में रीवा में अनेकों अपराध दर्ज संजय मिश्रा ने अपने साथियों के साथ में कई जिला पंचायत जल संसाधन विभाग पी एच ई पी डब्लू डी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को छापे का भय दिखाकर लाखों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवाएं।



