वटेश्वर धाम पिपरिया में दिव्य और भव्य आरती

बरेला जबलपुर दर्पण । पड़वार समीप पिपरिया ग्राम में प्रत्येक दिन दिव्य आरती का आयोजन वटेश्वर धाम समिति द्वारा किया जाता है जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित होते हैं वटेश्वर धाम जबलपुर जिले का सबसे बड़ा वटवृक्ष इसी स्थान पर स्थित है जिसके नीचे श्री राम भक्त हनुमान लला जी का अद्वितीय स्वारूप विराजमान हैं इस स्थान में जो भी भक्त आता है वह असाध्य कष्टों से छुटकारा एवं अपार आनंद का अनुभव प्राप्त करता है समिति सदस्यों ने सभी को भक्तों को सम्मिलित होने का निवेदन कियावटेश्वर धाम पिपरिया में दिव्य और भव्य आरती राहुल साहू,
कान्हा ,साहिल बर्मन, सागर, रितिक,वाशु ,दिलीप ,नमन ,ओम, यश,दीपक ,शिवम ,अंश, अमित ,राज, हेमंत ,सागर ,प्रिंस ,देवेंद्र ,शिवा ,हर्ष अंश, अंश ,यश, अजीत ,मानव ,गीत,हर्ष,अमन,दुर्गेश ,शिवम ,नितिन ,आयुष, उत्सव ,ऋषभ ,सागर ,सत्यम, राहुल*
इन सभी सदस्यों द्वारा पहले से ही सुनिश्चित है आप भी अपना नाम देकर महाआरती करने का लाभ ले सकते हैं



