फ्लोरल फिएस्टा पर हुआ माता गुजरी में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन

जबलपुर दर्पण। माता गुजरी महिला महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2025 को नवागत छात्राओं के लिए परिचय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फ्लोरल थीम पर प्रथम वर्ष की छात्राओं ने किया रैम्प वॉक और विभिन्न वेशभूषा एवं नृत्यों के द्वारा मोहित किया सीनियर छात्राओं ने। अवसर था माता गुजरी में फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन का। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती यामिनी सिंह, श्रीमती सीमा अग्रवाल,
श्रीमती स्वाति अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार पाहवा, प्राचार्य डॉ संगीता झाम्ब ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के सम्मुख द्वीप-प्रज्वलन करके किया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, सबद किया गया। प्राचार्य डॉ संगीता झाम्ब ने अपने भाषण में नवागत छात्राओं का स्वागत किया। छात्राओं को कॉलेज की शैक्षिक परंपराओं और गतिविधियों तथा छात्र जीवन की जानकारी दी। छात्राओं को कॉलेज के वातावरण से भी परिचित कराया। हमारा महाविद्यालय महिला महाविद्यालय है इस कारण महिला के प्रत्येक कार्य की सराहना करता है एवं छात्राओं के हमेशा एक नया मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देता है महाविद्यालय में शिक्षा के साथ दैनिक जीवन की गतिविधियों के बारे में भी बताया । मुख्य अतिथि श्रीमती यामिनी सिंह, श्रीमती सीमा अग्रवाल एवं श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने नवागत छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन में अहाना सारखेल ने कहा कि महाविद्यालय में आकर नए दोस्त मिलते हैं अपने सीनियर से मिलते हैं एक नए माहौल में अपने जीवन के नए अध्याय में प्रवेश करते हैं आप सभी नवागत प्रथम वर्ष की छात्राओं का हमारे महाविद्यालय में अभिनंदन है स्वागत है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नवागत छात्राओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्राओं के द्वारा स्थानीय एवं बॉलीवुड दोनों पर अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी गई एवं गायन भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती आराधना चौहान, श्रीमती सुलेखा क्षत्रिय, श्रीमती गजल सचदेवा उपस्थिति रही । मिस फ्रेशर का चुनाव विभिन्न स्तरों से गुजरता हुआ अपने अंतिम परिणाम पर पहुंचा जिसमें निर्णायक दल के द्वारा प्रश्न पूछ कर एवं उनकी प्रस्तुति के आधार पर परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के फैशन टेक्नोलॉजी विभाग की छात्राओ के द्वारा विभिन्न प्रकार की वेशभूषा के द्वारा रैंप वॉक किया गया। मिस फ्रेशर के अंतिम चरण पर प्रतिभागियों में से मिस फ्रेशर सोनम कुमारी, प्रथम रनर अप महविश अंसारी, द्वितीय रनर अप जाह्नवी सिंह, मिस स्माइल अर्पणा बड़ेरिया एवं मिस कैटवॉक रितु अहिरवार का चुनाव किया गया । इसी तारतम्य में महाविद्यालय ने नगर की पांच महिला पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारीगणों ने उपस्थित होकर छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन साक्षी जायसवाल, ईशा महेश्वरी, अहाना सारखेल एवं कशिश बचवानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगणो का सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने झूम कर डांस किया। आभार प्रदर्शन डॉ कीर्ति श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ राकेश तिवारी का विशेष सहयोग रहा



