चपरासी सारे सिस्टम पर हावी

मैहर जबलपुर दर्पण । पीएम श्री कन्या शाला स्कूल का एक बहुचर्चित मामला सामने आने के बाद भी मैहर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बौने बने बैठे हुए हैं। पूर्व दिनों मैहर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपने के बाद भी चपरासी कार्रवाई नहीं होना जिम्मेदार तंत्र जिससे साफ जाहिर होता है कि चपरासी सारे सिस्टम पर हावी है एक ओर प्रदेश सरकार शिक्षा सुधार विषय पर तेजी से काम कर रही है, वही दूसरी ओर मैहर पीएम श्री कन्या शाला विद्यालय में चपरासी ऑपरेटर की कुर्सी संभाल छात्राओं के कंप्यूटर में सारे दस्तावेजों पर काम कर रहा है। यहां तक कि इसने लैब रूम को अपना आशियाना बनाकर रखा है जहां सारी सुख सुविधा उपलब्ध है, अब सवाल यह उठता है कि उस रूम का खर्च सरकारी सिस्टम पर निर्भर करता है या विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है जिससे चपरासी ऑपरेटर बन अपने हिसाब से स्कूल के सिस्टम को संभाल रहा है। छात्राओं का आरोप है कि यह चपरासी जब से ऑपरेटर का कार्य कर रहा है तब से स्कूल की दुर्गति हो गई है वहां न तो विद्यालय परिसर में साफ सफाई है, और न ही शिक्षा का स्तर मजबूत है। जिसका खामियाजा आज हम सब छात्राए भुगत रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी छात्राओ की पुकार सुन कितना गंभीर होकर चपरासी बनाम ऑपरेटर पर कार्यवाही करती है ।



