डाइट टीम ने किया माध्यमिक शाला खिरहनी एवं बरग़वाँ का भ्रमण

बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का किया आकलन
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन में डाइट टीम ने माध्यमिक शाला खिरहनी एवं माध्यमिक शाला बरग़वाँ का भ्रमण किया और कक्षा 3 के बच्चों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित आकलन किया। खिरहनी स्कूल में प्रधानाध्यापक श्री सोलंकी एवं शिक्षिकाओ के प्रयास सराहनीय रहे। वर्तमान सत्र में विद्यालय में छात्र संख्या 514 हो है। जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 489 थी। सभी बच्चे नया सीखने के उत्साह से भरे हुए हैं। विद्यार्थियों का अकादमिक स्तर संतोषजनक पाया गया। कक्षा 6 के छात्रों ने गणितीय अवधारणा कोण को सीखने में डीएलएड छात्राध्यापक विकास के साथ अपेक्षित जिज्ञासा का प्रदर्शन किया। बच्चे डिजिटल बोर्ड का उपयोग बड़ी सहजता से करते पाए गए। बरग़वाँ में समय विभाग चक्र को व्यवस्थित बनाने, प्रत्येक बच्चे का पुस्तकालय कार्ड बनाने तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए। दोनों विद्यालयों में छात्रों का स्तर संतोषजनक पाए जाने पर शिक्षिका शांति तिर्की एवं प्रभा सिंह की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि डाइट कटनी द्वारा लगभग 30 छात्राध्यापकों को स्कूलों में भेजकर कक्षा छः के छात्रों से मिलकर उनका गणित विषय में आकलन किया गया है। जिसके आधार पर सुधार हेतु आगामी रणनीति तैयार की जाएगी!वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा सुधार हेतु त्वरित उपाय करने के लिए शिक्षकों से संवाद किया गया। शिक्षिकाओ ने जानकारी दी कि परिसर में अनुपयोगी भवन के डिस्मेंटल नहीं होने से छात्रों की गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। इस संबंध में बीआरसीसी कटनी को अवगत कराया गया है।



