राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां

मैहर जबलपुर दर्पण । प्राचार्य जहां एक ओर मैहर के लिए गौरव का विषय होना चाहिए था कि मैहर संदीपनी विद्यालय से शिक्षक अर्जुन प्रसाद तिवारी को अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण हेतु भोपाल आमंत्रित किया गया था लेकिन हिटलर प्राचार्य किम जोन की तर्ज पर शिक्षक को कार्यमुक्त न करते हुए कहा कि मैं सबसे निपट लूंगा। आखिर प्राचार्य गोस्वामी चाहते क्या है मैहर को दक्षिण कोरिया बनाने में क्यों आमादा है। वैसे प्राचार्य के कारनामों की लंबी लिस्ट है जिन्हें अब हम क्रमशः प्रसारित कर आप सभी को बताएंगे कि होनहार प्राचार्य ने अपने कार्यकाल में क्या क्या गुल खिलाए है साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना इस प्राचार्य की फितरत में शामिल हो गया है सवाल बड़ा है कि एक प्राचार्य सरेआम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है और जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला कलेक्टर मौन है।



