ध्वज वंदन एवं अभिनंदन का अलौकिक संगम

मैहर जबलपुर दर्पण । जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा मासिक ध्वज बंदन कार्यक्रम का आयोजन माह के अंतिम रविवार को स्थानीय सेवा दल कार्यालय में विधिवत् सम्पन्न हुआ। प्रातःकालीन वेला में शीतल पवन के संग राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष श्रद्धाभाव से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वंदन एवं नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर सलामी दी गई तत्पश्चात कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक हार्डीकर जी के चित्रपट पर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का सेवा दल के साथियों के द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला सेवा दल अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र के संयोजन एवं मार्गदर्शन में समारोह ने गरिमामयी आयाम प्राप्त किया।
ध्वज वंदन के उपरांत अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि ध्वज केवल तंतु एवं रंगों का संघटन नहीं, अपितु यह राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। इसकी वंदना करना हमारे अंतःकरण को मर्यादा, समर्पण एवं अनुशासन से परिपुष्ट करता है। सेवा दल का प्रत्येक कर्मी इस ध्वज के प्रति आजीवन निष्ठावान रहते हुए समाजसेवा के आदर्श मार्ग का अनुगमन करता है।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री धर्मेश घई का अभिनंदन भी उसी पावन अवसर पर सम्पन्न हुआ। सेवा दल परिवार की ओर से अभिनंदन करते हुए अध्यक्ष मिश्र ने कहा कि धर्मेश जी का नेतृत्व न केवल कांग्रेस परिवार को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक ऊर्जा का भी संवाहक बनेगा।
अभिनंदन स्वीकार करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री धर्मेश घई ने भावविभोर होकर कहा यह ध्वज मेरे लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। सेवा दल की अनुशासित परंपरा और कांग्रेस परिवार का यह स्नेह मेरे लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। मैं संगठन की प्रतिष्ठा और जनसेवा के संकल्प को जीवन के प्रत्येक क्षण में अक्षुण्ण रखूँगा। आप सबका यह अभिनंदन मेरे लिए कर्तव्यपरायणता का प्रेरक मंत्र है।
अंत में ध्वज वंदन के आदर्श विचारों और अभिनंदन के प्रति कृतज्ञ उद्गारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में क्षेत्रीय कांग्रेस जन पधारे कार्यकर्ता गण, समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों की सहभागिता भी रही जिससे वातावरण पूर्णतः उत्साह और सौहार्द से ओतप्रोत हो उठा।
इस अवसर पर केशव प्रसाद चौरसिया नागेंद्र नाथ बडगइया योगेंद्र प्रताप सिंह मनीष पटेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी चूड़ामणि बड़ोलिया देवेंद्र अग्रवाल यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष रेवती रमन उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिकेश पांडे नगर अध्यक्ष मुकेश सेनअखंड प्रताप सिंह रमेश प्रजापति आनंद श्रीवास्तव पंकज कुशवाहा गणेश चतुर्वेदी महेंद्र त्रिपाठी सुषमा अर्जरिया कोदू लाल रजक सुनील कोरी उमाशंकर तिवारी राजेंद्र शर्मा अभिषेक सेन अश्वनी द्विवेदी सियानंद रजक मुमताज मोहम्मद रवि नंदन प्रजापति विनोद विश्वकर्मा शिवकुमार कुशवाहा किशन द्विवेदी अंकित सेन महेंद्र रजक बृजभानअंबुज तनय अरुण कुशवाहा रतन सेन जहीर मोहम्मद उपस्थित रहे



