केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की दस सदस्यीय तैराकी टीम घोषित
जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 47 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक ज्योति क्लब तरणताल रामपुर में किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली केन्द्रीय कार्यालय की दस सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है।टीम में एसजी हिरेमठ, मनोज तिवारी, रवीन्द्र अवस्थी, महेन्द्र कुमार रघुवंशी, बिन्दु झा, जितेन्द्र सिंह कुमरे, अशोक चौहान, महेश यादव, प्रतीक पंथ व राजेश सिंह। टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे शुभम भलावी व उमाकांत मालवीय। टीम के मैनेजर रवीन्द्र अवस्थी होंगे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व सचिव क्रीड़ा महेश चन्द्र बालोधी ने प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामना दी है।



