कवयित्री प्रेरणा तलवार के प्रथम काव्य संग्रह “सब्र की तवानाई” का लोकार्पण

चंडीगढ़ जबलपुर दर्पण । शहर समता विचार मंच चंडीगढ़ इकाई द्वारा कवयित्री प्रेरणा तलवार के प्रथम काव्य संग्रह “सब्र की तवानाई” का लोकार्पण समारोह आर्य समाज, सेक्टर 7 में आयोजित किया गया। इस काव्य संग्रह का प्रकाशन ‘साहित्य संगीत संगम’ संस्था ने किया है।कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई की अध्यक्षा प्रभजोत कौर ‘जोत’ ने अतिथियों का स्वागत कर किया, जबकि संचालन सुनीता सिंह ने किया। समारोह में नेहा शर्मा ‘नेह’ मुख्य अतिथि और अनिता सुरभी अध्यक्षा के रूप में उपस्थित रहीं। पुस्तक पर समीक्षात्मक चर्चा नीरजा शर्मा और नीलम नारंग ने प्रस्तुत की।प्रेरणा तलवार ने अपने साहित्यिक सफर की झलक साझा करते हुए कहा कि उन्हें कविता लिखने की प्रेरणा पिताजी से मिली और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिला। अपने पति की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्होंने यह संग्रह उन्हें समर्पित किया।समारोह में प्रेरणा तलवार और उनकी माता सहित कई साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। आर्य समाज के सचिव प्रकाश जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु विशेष आभार जताया।विशेष आकर्षण के रूप में वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की छात्राओं मानसी और श्वेता ने कविता व कहानी प्रस्तुत की, जबकि बच्चों की पेंटिंग्स और कलाकृतियाँ भी सराही गईं।कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन और जलपान के साथ हुआ।



