रमजान और नवरात्र पर्व पर वार्डो में जल, प्रकाश और सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए निगम प्रशासन को दिया ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। रमजान एवं नवरात्र पर्व पर शहर में विशेष व्यवस्थाएॅं करने तथा आम नागरिकों को सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने आज डॉं. जाकिर हुसैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजम अली खान के साथ सदस्यगण एवं पूर्व पार्षद ताहिर अली, लईक अहमद राजू, सफीक हिना, निहाल मंसूरी, इकबाल इब्राहिम, फारूक बाबा (मगन चाचा), आदि के द्वारा एक विशेष ज्ञापन सौंपकर सभी वार्डो में जल, प्रकाश एवं साफ-सफाई की विशेष व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री ताहिर अली ने बताया कि रमजान एवं नवरात्र पर्व आरंभ हो चुके हैं, चूंकि दोनो धार्मिक पर्व विशेष महत्व रखते हैं एवं अन पर्वो में नागरिकों के द्वारा व्रत एवं रोजे रखकर इबादत की जाती है एवं इन त्यौहारों में जल व्यवस्था, लाईट, साफ-सफाई एवं पानी वयवस्थित होना अति आवश्यक है। देखने में आ रहा है कि नगर के कई वार्ड जैसे – रविन्द्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, मोती लाल नेहरू वार्ड ,संजय गांधी वार्ड ,ठक्करग्राम आदि वार्डो में स्ट्रीट लाईट अधिकतर बंद पड़ी हैं जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं संजय गांधी वार्ड जो कि पूर्णतः टैंकरों और टयूबवेल पर आश्रित है यहॉं विशेष व्यवस्था कर जल आपूर्ति की व्यवस्था हेतु पानी की सप्लाई शाम 5 से 6 तक चालू रखा जाये। शहर में स्थित धार्मिक स्थलों में सफाई व्यवस्था दिन में दो बार कराई जाए तथा उनके सामने मार्गो पर चूने की लाईन एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए।



