सीपी राधा कृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए

मनीष श्रीवास नई दिल्ली जबलपुर दर्पण। उपराष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के बाद सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें एनडीए की तरफ से कुल 452 मत मिले। कांग्रेस का दावा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी 315 सांसदों ने मतदान किया है। हालांकि, कल ऑफ कैमरा जयराम रमेश ने 324 सांसदों के समर्थन का दावा किया था। जी हां हम आपको बता दें कि एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में नव निर्वाचित हुए हैं।
वोटिंग के दौरान कुल 788 मतदाता थे, जिनमें से 7 सीटें खाली थीं, इसलिए 781 निर्वाचक थे। मतदान का कुल प्रतिशत 98.2% रहा, जिसमें कुल 767 वोट डाले गए। इनमें से 752 वोट मान्य माने गए। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा ।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 768 सासंदों ने मतदान किया। जबकि अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों की सूची- निम्न प्रकार से हैं
बीजेडी- 7
बीएसपी- 4
अकाली दल- 1
निर्दलीय- 1 सरबजीत सिंह खालसा
उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।



