डी एन जैन महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन

जबलपुर दर्पण । डी एन जैन महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉक्टर तरूण बाजपेई के द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवन के साथ हुआ।
जीवन विकास के लिए साक्षर होना अति आवश्यक है , शिक्षा हमारी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को आसमान की ओर ले जाती है , साक्षरता हमारी सोच की सीमा विस्तृत करती है यह उद्गार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ तरुण वाजपेई ने सभी को साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दीं । डॉक्टर शैलेष जैन ने साक्षरता हेतु भारत में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों ,यथा -सर्व शिक्षा अभियान प्रौढ़ शिक्षा अभियान, मिड डे मील एवं राजीव गांधी साक्षरता मिशन का उल्लेख करते हुए साक्षरता हेतु भारत सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया । डॉ एच एन मिश्रा ने कहा शिक्षा के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों एवं अंध विश्वासों से मुक्ति दिलाई जा सकती है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर ,नारा लेखन एवं कविता पाठ किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर अनुराग नामदेव (कार्यक्रम अधिकारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना) ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर शिखा ताम्रकार, प्रोफेसर अमित कश्यप, प्रोफेसर राधा मौर्य, एवं प्रोफेसर रूपा कहार का विशेष योगदान रहा ।



