गौ माता पर धारदार हथियार से हमला, बजरंगियों में आक्रोष

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के मड़वास थाना अंतर्गत चौकी टिकरी क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गौ माता को 9 सितंबर 2025 को रात्रि 8 से 10 बजे के बीच धारदार हथियार के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद गौ माता लहूलुहान टिकरी तिराहे में पहुँची। वहीं कुछ समाजसेवियों की नजर गौ माता पर पड़ी तो उनके द्वारा तुरन्त बजंरग दल टीम को सूचना दी गई ।वहीं बजंरग दल खण्ड टिकरी टीम के द्वारा मौके पर पहुँच सहयोगी डॉक्टर की मदद से प्राथमिक उपचार करवा कर सुरक्षित जगह में भोजन पानी की व्यवस्था कर रखा गया ।डॉक्टर के सहयोग से गौ माता के कान में लगे टैग से जानकारी निकाली गई जिसके अनुसार यह पता चला कि यह गाय श्यामलाल साहू गंगेई मुड़ेरिया पोस्ट खड़ौरा की हैं। बजंरग दल टीम के द्वारा गौ पालक को सूचना दी गयी तो उन्होंने बोला कि जाओ कार्यवाही करवाओ मुझे कोई मतलब नही। वही गौ माता के पेट मे 6 से 8 महीने का बच्चा है। इस अवस्था मे मालिक के द्वारा गौ माता को रास्ते मे छोडवा दिया गया। इस विषय में बजंरग दल गौ रक्षा विभाग के द्वारा पशु पालक के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की गयी ।
वहीं मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उचित कार्यवाही होगी। मालिक के ऊपर तथा जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की जानकारी ले कर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में बजंरग दल टीम के सहयोगी रीतेश मिश्रा, चंद्रेश नाथ तिवारी,जितेंद्र सिंह,राजीव मिश्रा, नितिन द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा, धनेस्वर यादव, रामानुज रावत तथा सभी गौ रक्षक शामिल रहे।
