खाम्ह हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई संगोष्ठी अध्ययनरत बच्चों को दिलाए गए प्रमुख पांच संकल्प

सीधी जबलपुर दर्पण । कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला सीधी के तत्वावधान में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खाम्ह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी रहे। उनके मार्गदर्शन में बच्चों को पांच संकल्प दिलाए गए जिसमें
स्वदेशी अपनाएँ,वृक्ष बचाएँ, नशे से दूर रहें,भारतीय परंपराओं को अपनाएँ, अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएँ। संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य गोविंद नारायण सिंह ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास खाम्ह के अधीक्षक रामप्रताप बैगा, रामबहादुर सिंह, रामभान सिंह, अमरनाथ कोरी, सुनील विश्वकर्मा, रत्नेश सिंह चौहान एवं अमलेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विकास नारायण तिवारी ने कहा कि भारत की असली शक्ति हमारी संस्कृति और परंपराओं में है। यदि हम स्वदेशी को अपनाएँगे, वृक्षों की रक्षा करेंगे, नशे से दूर रहेंगे और अन्याय के खिलाफ खड़े होंगे, तभी आने वाली पीढ़ियाँ एक सशक्त, स्वस्थ और जागरूक भारत का निर्माण कर पाएंगी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामप्रताप बैगा ने बच्चों को वृक्षों के महत्व पर जागरूक करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये हमें ऑक्सीजन, छाया और फल देते हैं। यदि हम वृक्षों की रक्षा करेंगे और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे तभी हम प्रकृति का संतुलन बनाए रख पाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण दे पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक पाँचों संकल्प दोहराए और उन्हें अपने जीवन में उतारने का वचन लिया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और जागरूकता से गूंज उठा। संगोष्ठी के उपरांत विद्यालय परिसर एवं आसपास कई पेड़ भी लगाए गए, जिससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना और प्रबल हुई।



