छात्रसंघ चुनाव बहाली व छात्रों की समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर एनईयू का ज्ञापन

जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय शिक्षा युवा संघ ने छात्रों की समस्याओं एवं छात्रसंघ चुनावों की बहाली की माँग को लेकर प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि छात्र हितों की अनदेखी जारी रही तो चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रों को प्रतिनिधित्व का अधिकार मिलना चाहिए। छात्रसंघ चुनाव युवाओं की आवाज़ हैं, जिन्हें दबाना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने माँग की कि विश्वविद्यालय प्रबंधन शीघ्र चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करे एवं विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा के साथ मुख्य रूप से अविनाश गोस्वामी, यशराज मौर्य, आयुष राजपूत, पंकज ठाकरे, अश्विनी गुप्ता, ओम शुक्ला, विपिन विश्वकर्मा, आदित्य साहू, रचित नमदेव, ऋषि साहू, सुमित शर्मा, अंकित ठाकुर, हर्ष जैन, सुमित असाटी, आयुष लोदी, अक्षत नमदेव, अक्षय राजपूत एवं करण ठाकुर शामिल हुए। सभी उपस्थित छात्रों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए वे संघर्ष जारी रखेंगे। यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय गेट पर धरना-प्रदर्शन एवं बड़े आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।



