केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता किया।

केवलारी जबलपुर दर्पण
केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने धनौरा नगर के रेस्ट हाउस चौक में राजा शंकर शाह जी, कुंवर रघुनाथ शाह जी एवं रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा अनावरण समारोह में सहभागिता किया।कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम समिति सदस्यों के द्वारा विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी का ढोल बाजे एवं हल्दी चाँवल का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत वंदन किया।तदोपरांत विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी ने राजा शंकर शाह जी, कुंवर रघुनाथ शाह जी एवं रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर पूजन अर्चन किया तदोपरांत विधायक श्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर उपस्थित सगा समाज से मुलाकात कर अभिवादन किया तदोपरांत विधायक श्री ने उपस्थित सगा समाज को संबोधित करते हुए राजा शंकर शाह जी कुँवर रघुनाथ शाह जी एवं रानी दुर्गावती जी के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति का स्मरण करते हुए उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम के आयोजन में मंडला-सिवनी सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिंह नरेश मरावी जी, लखनादोन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा जी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश साहू जी,अज्जीजुर्र रहमान बाबा भाई जी, जिला कांग्रेस महामंत्री डब्लू खान जी, धनौरा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य नारायण विकास बघेल जी,राजा वासुदेव तेकाम जी, दीवान राजा किशोर भानु शाह जी, सेनापति शीतल कावडू मरकाम जी, तिरू तुलेंद्र सिंह मरकाम जी, दादा मानसिंह इनवाती जी, दादा प्रेम सिंह सल्लाम जी, पूर्व विधायक रामगुलाम उइके जी, राजिक ख़ान जी, युवा साथी यशवंत राहुल बघेल जी, अतरसिंह कुमरे जी, गुलाब सिंह ठाकुर जी समेत समस्त क्षेत्रीय सगा समाज की माताओं बहनों, बुजुर्गों युवा साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



