“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण

सतना। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मनीषा सिंह के जन्म दिवस और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत गहरा नाला डिग्री कॉलेज प्रांगण में कदम का पौधा रोपा गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए जा रहे इस पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ समाज का निर्माण है। उन्होंने कहा कि पेड़ होंगे तो स्वच्छ वातावरण होगा और हम स्वस्थ रहेंगे।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पाण्डेय, संजीव दुबेदी जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू प्रो. हरिओम अग्रवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी, सुनील यादव विजय सिंह शिवम बाडोलिया रश्मि सेनी सीलम सेनी नरेंद्र जयसवाल विमल नामदेव कीर्ति रत्नानी शालनी सोमवंशी पूनम यादव स्वाति नायक प्रिया त्रिपाठी प्रो. रूपा सिंह भावना सिंह गणेश गुप्ता विजेता जायसवाल एनएसएस के छात्र छात्राएं सहित उपस्थित रहे।



