संवाद से ही सुनिश्चित होगा विकास और समस्याओं का समाधानः पट्टा

ग्राम पंचायत खम्हरिया पांडकला गरैया पहुंची पंचायत संवाद यात्रा
मण्डला। गांवों के विकास की आवश्यकता सिर्फ गांव के लोग ही जानते हैं और उन्ही के माध्यम से विकास कार्यों का चिन्हांकन होना चाहिए। आज ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार है और प्रशासन तक पहुंच पाना हर किसी के लिए संभव भी नहीं है। इसलिए हम इस यात्रा के माध्यम से वो कड़ी बनकर आये हैं जो आपको और प्रशासन को जोड़ेगा। संवाद से ही सुनिश्चित होगा विकास और समस्या का समाधान, इसलिए आपसे संवाद करके हम इस उद्देश्य की पूर्ति में लगे हैं, यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का। जिन्होंने सोमवार को पंचायत संवाद यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खम्हरिया, ग्राम पंचायत पांडकला व ग्राम पंचायत गरैया में ग्रामीणों व पंच सरपंचों से संवाद किया। इस दौरान ग्राम पंचायत खम्हरिया में 9 आवेदन ग्रामीणों के द्वारा दिये गए। वहीं दूसरा संवाद कार्यक्रम ग्राम पंचायत पांडकला में आयोजित किया गया जहां 12 ग्रामीणों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। शाम को ग्राम पंचायत गरैया में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम विकास की प्राथमिकता के कार्यों का चिन्हांकन किया गया, इस दौरान 10 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिये गए। इस यात्रा के दौरान विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष कौशल्या मरावी जनपद सदस्य गीता मरावी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुशराम मंडलम अध्यक्ष घुघरी नेतराम साहू यूथ ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग शर्मा नगर अध्यक्ष अरविंद झरिया संजय पटेल जोन प्रभारी अशोक अहिरवार प्यारे रम्मू शिव मरावी परदेशी रामलाल, खम्हरिया सरपंच जलसा बाई, पांडकला सरपंच सुकर्ती बाई, गरैया सरपंच दयाराम कुम्हरे, दरवारी नर्ते सुखदेव नरते विजय मरावी लक्ष्मण मरकाम सहदेव नर्ते अमृत कुमहरे सोहन उद्दे दल सिंह कुमहरे कल्याण राजकुमार मरावी सहित ग्राम पंचायतों के पंचों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।



