स्वयं से बनाई मनहोहक माता रानी की सुन्दर प्रतिमा

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के सिहोरा नगर मोती वार्ड नंबर एक गौरी तिराहा स्थित पुरानी एन एच नेशनल हाईवे 7 निवासी उदित पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 25 वर्षीय ने माता रानी की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से विगत पांच वर्षों से बिना सांचे के मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा का सुंदर स्वरूप देकर नगर के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। इनके द्वारा तीन फिट के लगभग मां दुर्गा की प्रतिमा का आकर दिया हैं। देखा जाए तो आज के दौर में जहां नई युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ साथ मोबाइल, फिल्मी दुनिया एवं मोटरसाईकिल जैसे कार्य में अधिक लगी हुई हैं वहीं उदित ने नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बने हुऐ हैं। इन्होंने शारदेय नवरात्रि पर सबसे छोटी दुर्गा प्रतिमा का स्वरूप देकर उनकी आराधना पूजा करने में लीन हैं।
हमारे मीडिया प्रतिनिधि ने उदित विश्वकर्मा से जब माता दुर्गा की प्रतिमा बनाने पूछा तो उन्होंने बताया कि 30 दिनों में ये मां दुर्गा की सुंदर स्वरूप में आकार देकर मईया की पूजा अर्चना करने का भाग्य माता रानी की दया और बुजुर्गों के आशीर्वाद से प्रेरणा मिलने की बात समक्ष रखी।



