विवेक बर्मन ने बढ़ाया संस्कारधानी का मान

जबलपुर दर्पण । विगत दिवस भारत के शिखर स्थल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, यह प्रतियोगिता वाको इंडिया और एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसमें कई प्रदेशों से जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, बिहार सहित आदिप्रदेशो ने भाग लिया, संस्कारधानी के उनकी ने वजन वर्ग – 63 किलो में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है, उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, वह नियमित रूप से अपने कोच राम किशोर सोनी से किक बॉक्सिंग क्लब में प्रशिक्षण लेते हैं, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे, विवेक वर्मा के माता-पिता और गुरुजनों को भी इस सफलता पर गर्व होगा, विवेक बर्मन की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर मध्य प्रदेश की बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव आशुतोष दधीचि ने बधाई प्रेषित की। जबलपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ जबलपुर के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अवधेश यादव समाजसेवी एवं संरक्षक उत्तम पाण्डेय व महासचिव किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ रामकिशोर सोनी, सहायक शिक्षिका बुशरा खान, के.अमर कदम, अयोध्या प्रसाद सतनामी समाज सेवी ने बधाईयां दी हैं ।



