सौभाग्य से मिलता है मां जगदम्बे की आरती पूजन का मौकाः ओपी मिश्र

प्रतापगढ़ जबलपुर दर्पण । शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर हर तरफ श्रद्धा व उत्साह का माहौल दिख रहा है।सुबह से ही भक्तगण मां का झलक पाने के लिए पूजा पंडालों की ओर चल पड़ते हैं।मां दुर्गा पूजा सेवा समिति कुशलगढ़ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पांडाल मां के जयकारे से गुंजायमान रहा। मां दुर्गा की पूजन और आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।रविवार को दिल्ली से आए माता के भक्त ओम प्रकाश मिश्र ने माता रानी की पूजा-अर्चना और दर्शन करते हुए मां की आरती उतारी।इस मौके पर ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि बड़े सौभाग्य से माता रानी के पूजन आरती का मौका मिलता है माता रानी ने ऐसी कृपा बनाई कि माता रानी के दर्शन के लिए हम दिल्ली से आ गए अगर मातारानी की कृपा न होती तो हम माता के दर्शन के लिए आ नहीं पाते।आए हुए अन्य भक्तों को ओम प्रकाश द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।इस दुर्गा पूजा पांडाल में कथा व्यास पंडित अमित पांडेय द्वारा भक्तों को भागवत कथा का रसपान भी कराया जा रहा है।इस मौके पर विनोद पांडेय एडवोकेट लखनऊ हाइकोर्ट, करणी सेना अध्यक्ष राजेश सिंह,सचिन सिंह शोलू,राम निहोर मिश्र,भागीरथी मिश्र,अनिल कुमार,नर्वदा मिश्र,विनोद,अनूप,प्रमोद,विजय मिश्र,पवन,शुभम,वकील मिश्र,दीपू,अरुण,अमित,रिशू, रवि,आशीष,हैपी,नागेश आदि लोग मौजूद रहे।



