श्री बाराह देव फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने वार्षिक किसान सभा का किया आयोजन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के मझौली में स्थित श्री बाराह देव फारमर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी के द्वारा वार्षिक कार्यशाला एवं किसान हित को लेकर आमसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई। कार्यक्रम में उपस्थिति कम्पनी के उच्च अधिकारी, कर्मचारी सहित आस – पास के सभी किसानों की उपस्थिति में की गई।
किसानों को बताई गई कृषि कार्य से जुड़ी हुई जानकारिया – कृषि विभाग से आए उच्च अधिकारियों ने उपस्थित सभी किसानों को मंच के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अच्छी क्वालिटी के बीज और किसानों को यह भी बताया गया कि उच्च क्वालिटी का बीज आप खुद उत्पादन करें , जो किसानों का बीज होगा ,उसकी करीदी शासन द्वारा कम्पनी करेगी । जिससे कि किसानों को बेचने में कोई परेशानी नहीं जाएगी । कृषि क्षेत्र में लौकी, टमाटर , बैगन, जैसी सब्जियां के बीज के बारे में एवं हरे मटर के बीज के बारे में भी अधिकारियों ने विस्तार से बतलाया गया। सभी किसान अपने खेतों में उपयोग के लिए अच्छी क्वालिटी का बीज अच्छी कीमत में बैच सकता है । साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रॉफिट भी हो सकता है। मुख्य आयोजन में कृषि विभाग के उच्चअधिकारियों सहित आसपास के ग्रामीण किसनों की उपस्थित इस दौरान रहीं।



