थानाcपुलिस द्वारा त्यौहारों के समय चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कटनी जबलपुर दर्पण घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर व्दारा सूचना मिली की रामकुटी मंदिर तहसील के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगो से वाद विवाद कर डरा धमका रहा है जो थाना स्लीमनाबाद पुलिस स्टाफ द्वारा सूचना मिलने पर घेरीबंदी की गई जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नाना पाटकर पिता कमलेश पारदी उम्र 19 साल निवासी हरदुआ मदान टेकरी थाना कुठला जिला कटनी का होना बताया जिसकी तलासी लेने पर अपने कमर मे पीछे तरफ एक लोहे का चाकू खोसे मिला पुलिस द्वारा समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी नाना पाटकर पिता कमलेश पारदी उम्र 19 साल निवासी हरदुआ मदान टेकरी थाना कुठला जिला कटनी के विरूद्ध थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्र. 546/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल कटनी मे निरूद्ध किया गया ।



