काग्रेस नेताओ ने नवागत कलेक्टर से भेंट कर वर्तमान स्थान पर ही नवनिर्मित कलेक्टर भवन बनाने की मांग

पांढुरना जबलपुर दर्पण । जिला पांढुरना के नए कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ जी से सौजन्य भेट की एवं पदभार ग्रहण करने पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री वशिष्ठ जी से जिला कलेक्टर कार्यालय के विषय पर सार्थक चर्चा कर निष्पक्ष रूप से जनता की भावना का ध्यान रखते हुए कृषि मंडी की भूमि जहां कलेक्टर कार्यालय वर्तमान में संचालित है वहीं जिला कलेक्टर कार्यालय का निर्माण करने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री वशिष्ठ जी ने हमे आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस विषय की जांच कर जनता के हित में उचित स्थान का चयन करेंगे। सौसर और पांढुर्णा क्षेत्र की समस्त जनता की यही मांग है कि जहां कलेक्टर कार्यालय वर्तमान में संचालित है वहीं जिला कलेक्टर कार्यालय के नए भवन का निर्माण किया जाएं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जतन उइके जी,विधायक श्री नीलेश उईके जी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पांढुर्णा श्री विश्वास कॉम्बे जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौसर श्री डॉ, राजेन्द्र यमदे जी,ब्लॉक सौसर समन्वयक श्री पुनाराम बाविस्टाले जी,कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओम पटेल जी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जयंत घोड़े जी,जिला मिडिया प्रभारी श्री देवकांत मांडोगडे जी,ब्लॉक मीडिया अध्यक्ष श्री नारायण वाड़बुढे जी आदि उपस्थित रहे।



