प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान

सेन समाज के सुहागी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए अनेक समाजजन
जबलपुर दर्पण। समाज द्वारा रविवार को शुभ मैरिज हाल सुहागी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के करीब 160 स्कूल एवं कॉलेज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अतिथि अशोक रोहाणी विधायक केंट तथा नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज की उपस्थिति में मां सरस्वती और संत सेन महाराज के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद 5वीं, 8वीं, दसवीं, 12वीं एवं कॉलेज स्तर की परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजजनों को सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया। इस आयोजन में जबलपुर के साथ ही कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, पिपरिया और आसपास के जिलों से भी समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में नारायण श्रीवास, जगदीश पलिया, उदय सेन, नागेन्द्र श्रीवास, ग्यारसी श्रीवास, गोपाल श्रीवास, नरेन्द्र सेन, विकास, पुरुषोत्तम सराठे, जगदीश नागर उपस्थित थे।



