ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत शनिवार को उमरियापान थाना सहित जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की गई । अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर अवैध शराब बिक्री और निर्माण में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत 45 स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 45 प्रकरण दर्ज किए गए । इस दौरान 47 आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने 160.46 लीटर अवैध देशी शराब और 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की ।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर नियंत्रण के लिए जिले में लगातार विशेष निगरानी रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय न हो सके ।
जनहित में अपील- कटनी पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार संचालित हो रहा हो, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी ।



