मातृभूमि रत्न से सम्मानित होंगी प्रतिभाएं

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । मातृभूमि सेवा समिति भुड़सा द्वारा हर वर्ष कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं में ग्राम भुड़सा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और राशि से समारोह में सम्मानित किया जाएगा । यह लाभ निजी और सरकारी शालाओं में अध्ययनरत केवल ग्राम भुड़सा के ही निवासी छात्र छात्राओं को मिल सकेगा चाहे वे भारत में कहीं भी अध्ययनरत हों । छात्रों के शैक्षिक, मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक और समग्र विकास के लिए समिति द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं । समिति के संयोजक सचिव आचार्य राजा भैया सोनी शिक्षक, अध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता और कार्यकारिणी के सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया । साथ ही ग्राम की आध्यात्मिक उन्नति व समग्र विकास के लिए आनंद यात्रा, योगाभ्यास, व्यायाम शाला, याज्ञिक कार्य , पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व ग्राम के सभी देवस्थानों का जीर्णोद्धार कराने का व उन्हें शक्ति से परिपूर्ण करने का भी निर्णय लिया गया । उल्लेखनीय है कि ग्राम भुड़सा धाम में अनेकानेक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगों में नैतिकता विकास, कन्यापूजन, धार्मिक अनुष्ठान और विविध प्रकार के समाजोपयोगी कार्य अनवरत संचालित हैं । योग, आयुर्वेद, आध्यात्मिक वातावरण व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और इन नैतिक कार्यौ के संचालन में सभी जागरूक व शिक्षित समुदाय के नागरिकों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है । इस अवसर पर संतोष कुमार गुप्ता,गंगा प्रसाद सोनी,बेड़ी लाल गुप्ता,संतोष कुमार सेन शिक्षक, संजय पाटकार ,मनीष सोनी, इन्द्र कुमार कुशवाहा, रामदास पाटकार, रामशरण पाटकार, बृजेश, अवधेश, रामदेव दीपक नामदेव, पहलवान, लल्लू सिंह व सैकड़ो मातृभूमि सेवादारों की उपस्थिति रही



