पश्चिम मध्य रेलवे की बास्केटबॉल (पुरुष) टीम अंतर रेलवे प्रतियोगिता हेतु रवाना

जबलपुर दर्पण । पूर्व सीमांत रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मालिगांव (गुवाहाटी) के तत्वाधान में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेलवे की बास्केटबॉल टीम भी भाग ले रही है।
टीम का प्रशिक्षण शिविर जबलपुर में 15 सितम्बर 2025 से प्रारंभ किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के खेल कौशल, टीम समन्वय, मानसिक एकाग्रता एवं रणनीतिक दक्षता में निखार लाने हेतु गहन अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। शिविर अवधि के दौरान स्थानीय टीमों के साथ अभ्यास मैचों का भी आयोजन किया गया, जिससे खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना एवं आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। जिसमें प्रत्येक मैच निर्णायक रहेगा और विजेता टीम को अगले चरण में प्रवेश प्राप्त होगा। पश्चिम मध्य रेलवे बास्केटबॉल टीम में निम्नलिखित खिलाड़ियों एवं कोच को नामित किया गया है मानिक, आकाश भसीन, तुषार सिंह, राकेश शर्मा, शिवम कुमावत, के.एस. राधाकृष्णन, साबरीवासन वी., गुँजन, अभिषेक प्रताप सिंह, जितेन्द्र वर्मा एवं कोच संजीव कुमार ओझा।
पमरे महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंदोपाध्याय एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष कुशाल सिंह (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) के द्वारा बास्केटबॉल टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर बास्केटबॉल टीम को जी. पी. शिव नारायण, महासचिव, यशवंत कुमार, कोषाध्यक्ष, कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक, सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रबंधक, आरिफ अली, गजेन्द्र सिंह मेहरोलिया, हसन अली, असद खान, मितेन्द्र कुमार, नवीन उपाध्याय, असलम अली, रेल कर्मचारियों एवं समस्त खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाईयॉ व भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई है।



