बहु मंजिला निर्माण जनसुनवाई में निगमायुक्त से शिकायत

जबलपुर दर्पण । आमानाला चंद्रशेखर वार्ड रांझी निवासी लीलाधर बेन ने आज नगर निगम जनसुनवाई में निगमायुक्त से शिकायत की है कि मौजा-रांझी, चंद्रशेखर वार्ड, विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक-26 में भवन स्वामी अनिल राय एवं लालचंद्र राय के द्वारा मुख्य मार्ग पर भवन का बहुमंजिला निर्माण किया गया है, जिस पर उनका परिवार वर्तमान में निवासरत है, यह क्षेत्र योजना क्रमांक-26 जबलपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत है एवं उक्त क्षेत्र रहवासी क्षेत्र घोषित है, अनिल राय एवं उनके पिता स्व. लालचंद्र राय के द्वारा मुख्य मार्ग पर दुकानों का भी निर्माण किया गया है जो कि किरायेदारी पर उठाई गई है, जिसका प्रतिमाह किराया वसूल किया जाता है। उक्त क्षेत्र व्यावसायिक परिक्षेत्र के रूप में घोषित नहीं है, फिर भी इनके द्वारा व्यावसायिक गतिविधि की जा रही है, उक्त रहवासी मकान एवं किरायेदारी पर दी गई दुकाने नगर निगम क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड के अंतर्गत आती हैं, लीलाधर बेन ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन मंत्री, प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग, कमिश्नर और कलेक्टर इत्यादि जगहों पर गुहार लगाई है, इस अवसर पर दयाराम कटारिया, दीपक बेन, निक्की बेन, विकास जैन, मुकेश कुमार, आनंद वंशकार, विनीत यादव इत्यादि लोग मौजूद रहें ।



