अटल पंचायत भवन ग्राम पंचायत भंदारगोदी का आकस्मिक निरीक्षण

पांढुरना जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती बिंदु सुर्यवंशी ने अटल पंचायत भवन ग्राम पंचायत भंदारगोदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की गुणवत्ता और निर्माण कार्य की प्रगति की जांच की।
निरीक्षण के दौरान एडीओ प्रविण पवार, इंजीनियर हिरकने और मुबिनजी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों के समक्ष पंचनामा तैयार कर अटल पंचायत भवन में लगी सम्पूर्ण सामग्री गुणवत्ता पूर्ण पायी गयी।
जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती बिंदु सुर्यवंशी ने बताया कि अटल पंचायत भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भंदारगोदी के निवासियों को जल्द ही इस भवन का लाभ मिलेगा।
ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती बिंदु सुर्यवंशी को भवन के निर्माण कार्य की सराहना की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस भवन का उपयोग ग्राम पंचायत के विकास के लिए करेंगे।



