स्लिमना बाद थाना मे पदस्थ पुलिस कर्मी बिजेंद्र उर्मलिया पर पीड़ित महिला ने लगा ए गंभीर आरोप

कटनी जबलपुर दर्पण । कटनी एस पी कार्यलय मे दी गई शिकायत मे बताया गया की मैं हंसा ठाकुर पति अशोक सिंह ठाकुर निवासी हरदुआ थाना स्लीमनाबाद, यह कि मैं विगत वर्ष से एएसआई विजेंद्र उर्मालिया जो स्लीमनाबाद पुलिस थाना में पदस्थ है, मेरे घर से कुछ ही दुरी पर स्लीमनाबाद थाना है, जो आते जाते, राह चलते मुझे अनाब शनाब बोलते है, मेरे देवर प्रमोद ठाकुर को बहका कर उससे झूठी शिकायतें विजेंद्र उर्मलिया द्वारा कराई जाती है, उसके बाद शिकायत के आधार पर दबाव बनाकर पुलिस थाना बुलाया जाता है, एवं उसके बाद पैसे की डिमांड की जाती है, विजेंद्र उर्ममलिया द्वारा मेरे से और मेरे पति से शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने के पैसे बैंठे जा चुके है, मेरे पति पेशे से शिक्षक है जिन्हे धमकाकर और यह कहकर कि तुम्हारी नौकरी ताप लूंगा अगर पैसे नहीं दिये तो आदि बाते बोली जाती है, मैं जबलपुर जहाँ मेरा बेदा पढता है वहाँ जाया करता हूँ तो यह बोलता है कि तुम जबलपुर गन्दा काम करने जाती हो जब मैं हूँ तो तुम्हे जबलपुर जाने की तुम्हे क्या जरूरत है, तुम्हारा पति एक आँख से अंधा है वो तुम्हे क्या खुश करता होगा आदि गन्दी गन्दी बाते बोली जा चुकी है।
महोदय इसके पूर्व भी मैं एएसआई विजेंद्र उर्मलिया की शिकायतें कर चुकी हूँ जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. मेरा कुछ नहीं होगा। कार्यवाही नहीं होने से बोलते है शिकायतें करके मेरा क्या उखाड़ ली है, तुम्हे और जहाँ जहाँ शिकायत करनी हो करदो
महोदय आपसे पुनः आग्रह एवं निवेदन करता हूँ एएस आई विजेंद्र उर्मलिया को अगर स्लीमनाबाद थाना से अलग नहीं किया गया तो हम परिवार सहित आत्महत्या करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होंगी।



