बड़वारा विधायक ने की विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सभागार में बिजली अधिकारियों की बैठक ली । इस दौरान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किसानों को दिन में थ्री फेस बिजली देने के निर्देश दिए ।
बैठक में मंडल अध्यक्षों ने क्षेत्रवार विद्युत कटौती, ट्रांसफार्मर और कैविल लाइन की खराबी, लो वोल्टेज व मेंटेनेंस के नाम पर कई घंटे बिजली बंद रहने की समस्याओं से अवगत कराया । विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में ख़राब पड़े ट्रांसफार्मर व केविल लाइन में सुधार करने के निर्देश दिए । विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय सर्दी का मौसम है । ऐसे में किसानों को रात की जगह दिन में थ्री फेज बिजली दी जाए । जिससे वे दिन के समय सिंचाई कार्य कर सके । उन्होंने कहा कि कई जगह किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे है । इससे किसान परेशान है । ऐसे में ट्रांसफार्मर समय पर दिए जाए । इस बारे में शिकायत नहीं मिले । क्षेत्र मेंटेन के नाम पर बार – बार बिजली समस्या को लेकर शिकायत मिल रही है । यह अच्छी बात नहीं है । विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए । इस दौरान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी,विलायतकला मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, बड़वारा मंडल अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, प्रशांत राय, सोनू गौतम,सुलभ त्रिपाठी , अरविंद तिवारी, सीईओ यजुवेंद्र कोरी सहित विद्युत विभाग के अक्षीक्षण अभियंता डी एन चौकीदार, कार्यपालन अभियंता शैलजा सिंह चौहान, सहायक अभियंता स्वामी प्रसाद यादव, कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर,मजहर अली मौजूद रहे ।
