नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर से जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त

मनीष श्रीवास नई दिल्ली जबलपुर दर्पण । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19नवम्बर को तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे अंतरित की, 18 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे पहुंची। इस देशव्यापी पीएम किसान उत्सव दिवस के तहत, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा तथा सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित धमतरी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को PM-KISAN के 500 करोड़ रु. मिलें, वहीं कृषि एवं ग्रामीण विकास की करोड़ों रु. की सौगातें भी मिली, यहां हितग्राहियों को चेक व किट दिए गए। शिवराज सिंह ने ग्रामीण सड़कों की सौगात देने के साथ घोषणा की कि केंद्र द्वारा गठित मखाना बोर्ड का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा।

धमतरी के समारोह में हजारों किसानों-ग्रामीणजनों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान मखाने की खेती कर रहे हैं, केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड बनाया है मखाने की खेती को आगे बढ़ाने के लिए, मखाने की प्रोसेसिंग के काम के लिए, मार्केटिंग, ब्रांडिंग के लिए तो मुख्यतः मखाने का उत्पादन बिहार में होता था लेकिन अब मखाने का उत्पादन छत्तीसगढ़ में भी होता है, इसलिए मखाना बोर्ड में छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया जाएगा ताकि यहां के किसानों को जो मखाना पैदा कर रहे हैं, उनको लाभ दे सकें और ज्यादा से ज्यादा किसान मखाने की खेती में लगकर अपनी आय बढ़ा सकें।

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने छत्तीसगढ़ को 2,225 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2,500 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति का पत्र मंच पर ही प्रदान किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली इन सड़कों से 774 नई सड़कें जुड़ेंगी और 780 गांवों को पहली बार पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर कोई गरीब झोपड़ी या कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान बनाने के पैसे दिए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि PM-KISAN, सड़क परियोजनाओं के साथ मनरेगा, स्वयं सहायता समूहों का विस्तार जैसे प्रभावी कदम देश के कृषि एवं ग्रामीण परिदृश्य को बदल रहे हैं।

शिवराज सिंह बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ विशेष काम संपन्न करने के लिए ही इस भारत की धरती पर आए हैं। कौन सोचता था अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण होगा? लोग कहते थे केवल नारा है, बनेगा नहीं, लेकिन आज सारा देश, सारी दुनिया देख रही है— रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या की पवित्र जन्मभूमि पर हुई, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बना। कौन सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी? लोग कहते थे ये केवल नारा है, जो बीजेपी के लोग लगाते रहते हैं और कांग्रेस व बाकी लोग बड़ी-बड़ी धमकियां देते थे कि आग लग जाएगी, खून की नदियां बह जाएंगी, सारा कश्मीर जल जाएगा अगर धारा 370 को हाथ लगाया तो। असंभव मानते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी बने तो असंभव संभव हो गया। कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई, खून की एक बूंद नहीं बही, एक पत्ता नहीं हिला। आज जम्मू और कश्मीर में शांति है। मेरी बहनों को बार-बार विपक्षी कहते थे कि संसद में एक-तिहाई आरक्षण मिलना चाहिए, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के लिए भी। कोई नहीं कर पाया, लेकिन यह चमत्कार भी अगर किसी ने किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार ने किया।

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद के दर्द को झेला है, मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने तारीख बताकर कहा कि हम पूरी तरह नक्सलवाद का अंत कर देंगे, वो दिन आ गया है कि नक्सलवाद ताबूत में अंतिम कील ठोंक दी गई। छत्तीसगढ़ की पवित्र धरा पर खून की नदियां नहीं बहेगी, गोलीबारी नहीं होगी, कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है आतंकवाद नहीं चलेगा, नक्सलवाद नहीं चलेगा, देश में शांति, प्रगति और विकास का ही राज होगा।

शिवराज सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ जन्में 25 साल पूरे हो गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी याद आते हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ बनाने का काम किया। छत्तीसगढ़ प्रगति पथ पर जा रहा है। गर्व है कि छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और सरकार का अभिनंदन। यहां ऐसी सरकार भी आई, जिसने भ्रष्टाचार की अति कर दी- कमीशनखोरी, दलाली, भ्रष्टाचार, बदले की भावना से काम करना, और उनके तो एक प्रधानमंत्री कहते थे कि हम एक रुपए भेजते हैं तो जनता के पास केवल 15 पैसे पहुंचते है, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर एक रुपए डालते हैं तो पूरा एक रुपए ही जनता के खाते में पहुंचता है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य की पुरानी कांग्रेस सरकार ने 5 साल बर्बाद कर दिए। आज तो कांग्रेस सच में बोझ बन गई है। अभी बिहार के चुनाव परिणाम सबने देखे, कांग्रेस राजद के साथ हो गई। कांग्रेस अब ऐसा बोझ बन गई है कि कांग्रेस जिसके साथ हो जाती है, वही डूब जाता है। जहां-जहां राहुल भैया गए, वहां-वहां बंटाधार और मुद्दे भी जनता के नहीं उठाते हैं। उनको मकानों से, गरीबों के राशन से मतलब नहीं है, उन्हें गांव की सड़कों, खेती के विकास से मतलब नहीं है। राहुल गांधी मुद्दा ले आए SIR वोटर लिस्ट। बिहार ने ऐसा तमाचा मारा कि सांस भी नहीं ले पा रहे हैं।

शिवराज बोले- अगर वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम जुड़े हों, तो वो नाम कटने चाहिए। ये देश है कि धर्मशाला, जब जिसके मन में आए तब वो यहां आकर बस जाएं। कांग्रेस ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए पाप किया, लाखों घुसपैठिए आ गए। केंद्र-राज्य सरकार मिलकर अगर कोई घुसपैठिया छत्तीसगढ़ और देश के किसी भी हिस्से में होगा तो चुन-चुनकर बाहर निकाल दिया जाएगा। घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। घुसपैठिए घुसते हैं, हमारे संसाधनों पर अधिकार करते हैं, हमारा रोजगार छीनते हैं, खेती-बाड़ी पर कब्जा करते हैं, हमारी योजनाओं का लाभ लेते हैं। क्या घुसपैठियों के लिए फ्री में राशन है, फ्री में मकान है? राजद में जैसी आज मारामारी मची है, अब पार्टी नहीं लड़ रही, अब तो भाई-बहन में ही झगड़ा हो रहा है। महागठबंधन, इंडी गठबंधन की हालत अब ये हो गई है कि एक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा, ये तितर-बितर हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88