इंटरनेशनल आयुष कांक्लेव प्राकृतिक डिटॉक्स प्रक्रिया में विशेष चर्चा, जबलपुर जिले में मिला रमेश काकाजी को इंटरनेशनल अवॉर्ड

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के हृदय स्थल एवं संस्कारधानी कही जाने वाली जबलपुर वास्तव में सौभाग्य की धनी हैं। संस्कारधानी जबलपुर निवासी रमेश श्रीवास काकाजी जिले के वेलनेस कोच जल चिकित्सक ने इंटरनेशनल आयुष कांक्लेव 3.0 जयपुर संस्करण में एक एतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए संस्कारधानी जबलपुर का नाम तो गौरवान्वित किया हैं। साथ ही देशभर के 150 से अधिक विशेषज्ञों के साथ शामिल होकर इन्होंने विश्व रिकार्ड में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह विशेष राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजन अंतरराष्ट्रीय सीआई वीआईसी द्वारा किया गया। इस मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं नेचुरोपैथी सहित आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियो के विशेषज्ञ शामिल हुए। वहीं जबलपुर जिले के सेवन स्टार ग्रुप के रमेश श्रीवास काकाजी ने मानव जीवन को जीने के लिये स्वच्छ जल, कीटनाशक रहित भोजन और स्वच्छ हवा के साथ साथ आज के परिवेश में संचार क्रांति के साथ आने वाली रेडिएशन के दुष्परिणाम के प्रभाव को सम्पूर्ण मानव जाति के साथ साथ जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों के लिए बेहद प्राणघातक बताया गया। साथ ही यदि हम भविष्य में रेडिएशन के प्रभाव को कम करने के लिए हम जागरूक नहीं हुए तो हमारी आने वाली हमारी पीढ़ियों को स्वास्थ्य के लिए यह बेहद हानिकारक साबित होगा। और इसका क्रुप्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा। जिससे गम्भीर बीमारियों को बढ़ावा भी मिलेगा। फ़िर इससे बच पाना बहुत ही दुखदाईं होगा। अब बेहतर आंत, स्वास्थ्य और शरीर डिटॉक्स विषय पर प्राकृतिक समग्र उपचार दृष्टिकोण में देशभर के प्रमुख वक्ताओं, शोधकर्ताओं, के साथ चिकित्सको ने वैज्ञानिक प्रमाणों क्लिनिकल रिसर्च व केस स्टडी के आधार पर एकीकृत और आयुष उपचार पर अपनी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां प्रदान की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालमुकुंद आचार्य विधायक हवा महल विधानसभा क्षेत्र जयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ आनन्द पोददार चेयरमैन पोद्रदार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान रमेश श्रीवास काकाजी को लीजेंड्स वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।



