अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी ऑटो में गैस रिफलिंग करते आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण नप्र। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती ग्वारीधाट में राजकुमार पटैल अपने घर के सामने घरेलू गैस सिलेण्डर से व्यवसायिक तौर पर आटो में गैस भर रहा है,सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई जहां आटो क्र एमपी 20 आर 8069 के चालक गोपाल उइके के आटो में राजकुमार पटैल घरेलू गैस सिलेण्डर से ऑटो में गैस रिफिल करते मिला,मौके से दोनों आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



