नाबालिग लडक़ी ने अधेड़ मुस्लिम पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, आरोपी गिरफ्तार

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के मड़वास थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी ने 50 वर्षीय अधेड़ मुस्लिम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग लडक़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शासकीय महाविद्यालय मड़वास में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी। बाजार में बबलू खान की दुकान के सामने पहुंचने पर वह सामान लेने के लिए दुकान में गई थी। बबलू खान ने कहा कि वह उसके पिता को जानता है। जब लडक़ी दुकान में सामान देख रही तो आरोपी ने उसका हाथ पकडक़र उसे जबरदस्ती अंदर खींच लिया और गलत तरीके से छूने लगा। लडक़ी ने विरोध किया तो उसने उसका मोबाइल छीनकर फ्लाइट मोड में डाल दिया। लडक़ी किसी तरह अपना मोबाइल छुड़ाकर दुकान से बाहर भागी और अपने भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने भाई और मां के साथ मड़वास थाने पहुंची और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी बबलू खान खाद-बीज और जनरल आइटम की दुकान चलाता है।
इनका कहना है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 173बी, 7, 75(1)(1), 127(2) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 5 और 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
भूपेश बैस, थाना प्रभारी मड़वास।



