आंदोलन के द्वितीय चरण में 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संभागायुक्त को सौपा

जबलपुर दर्पण। आज मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर द्वितीय चरण का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जबलपुर संभाग आयुक्त को सोपा गया जिसमें संभागीय मुख्यालय जबलपुर सहित संभाग के सभी 09 जिलों एवं प्रकोष्ठ के साथियों ने उपस्थित होकर अपनी जायज मांगों जैसे रिक्त पदों पर नियमित भरती, ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 करने, स्वशासी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 01/01/2016 से देने, स्थाई कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति देने, अंशकालिक को स्थाई करने, आउटसोर्स तथा समाप्त कर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने जैसी 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शीघ्र निराकरण हेतु आवाज बुलंद की इस अवसर पर संघ के प्रदेश महामंत्री अजय दुबे, बिरजू जाटव, प्रांतीय सचिव सहदेव रजक, संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, वैद्यनाथन अय्यर, रविंद्र राय, प्रकाश सिंह चंदेल, मिश्रीलाल यादव, नारायण पटेल, पूर्णेश उइके, नरेश कुलस्ते, संदीप उइके, किशोर सांवले, ओमप्रकाश पनगरहा, सुरेश बाल्मिक, संजय रजक, प्रेम नारायण ठाकुर, शंकर वानखेडे, मिही लाल धुर्वे, धर्मेंद्र राज, , निलेश पौराणिक, दीपक सावनेरे, प्रमोद कुमार, सोहन धुर्वे, हबीब खान, राजू महतो, मोहित वर्मा अनिल समुद्रे शिवनारायण साहू तीरथ प्रसाद चतुर प्रसाद एवं भारी संख्या में कटनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुरना, जबलपुर के साथी उपस्थित रहे



