मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 10 दिसम्बर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण

जबलपुर दर्पण। गाडरवारा समाजसेवा में सदैव समर्पित संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के तत्वधान में पीड़ित मानवता की सेवा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर को स्थानीय सुखदेव भवन में किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ साथ मोतियाबिंद,अक्सूर,नाखूना कांचियाबिंद सहित नेत्र की समस्त बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जबलपुर के सुप्रसिद्ध सुखसागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माध्यम से इलाज किया जाएगा। जिसमें बस के माध्यम से मरीज के आना जाना,रहना खाना से लेकर सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।जिसके पंजीयन हेतु साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय,अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया,सचिव बबलू दवाईवाला एवं स्व सुभाष राय फाउंडेशन से रूपेश राय,मनीष जायसवाल,सर्वेश राय से संपर्क करा सकते है।



