बका चमकाकर लोगों को धमका रहा था बदमाश, उमरियापान पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सतीश चौरसिया उमरियापान । उमरियापान पुलिस ने अवैध रूप से घातक हथियार लिए लोगों को डराते धमकाते हुए एक बदमाश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । पकड़ा गया बदमाश हथियार दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, पुलिस को देखकर बदमाश के पसीने छूट गए । उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बड़ी माई मंदिर के पास अवैध रूप से एक लोहे का बका रखकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी अशोक कोल पिता विनोद कोल निवासी वार्ड नंबर 2 उमरियापान निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने पर उसे जिला जेल में दाखिल किया गया ।
कार्यवाही के दौरान में उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी, Asi कोदू लाल दाहिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, आर. जगन्नाथ सिंह, सैनिक संतोष दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



