सीईओ और बीआरसी ने स्कूलों में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की ली जानकारी

सतीश चौरसिया उमरियापान | शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के अनुसार स्वच्छता के साथ, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराए जाने की सतत् रूप से निगरानी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने समय-समय पर समीक्षा बैठकों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं । इसी तारतम्य में ढीमरखेड़ा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी युजवेंद्र कोरी और बीआरसी प्रेम कोरी ने संयुक्त रूप से शासकीय प्राथमिक शाला मुरवारी एवं देवरी पहुंच कर मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली । इस दौरान जनपद सदस्य दीपू बैरागी ने छात्रों के हित में उपयोगी सुझाव और सहयोग दिया । जनपद सीईओ श्री कोरी ने शाला प्रभारी एवं स्व सहायता समूह को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया ।निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी एवं बीआरसी प्रेम कोरी ने छात्र-छात्राओं से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली । इस दौरान अधिकारियों ने अध्यापकों से भी अध्यापन कार्य के विषय में संवाद किया ।



