पाटन में धान का काला कारोबार बेनकाब!

लक्ष्मण साहू,धनेटा के खेत में रखी 2500 क्विंटल धान जप्त
सरकारी खरीदी से पहले बड़ा खेल उजागर! धान पर प्रशासन की कार्रवाई से बिचौलियों में हड़कंप
दैनिक जबलपुर दर्पण,पाटन। जिले के पाटन क्षेत्र में धान के अवैध भंडारण और संभावित कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम धनेटा निवासी लक्ष्मण साहू पिता मुकुंदी साहू के खेत से प्रशासन ने लगभग 2500 क्विंटल धान जब्त किया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पाटन मानवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने खेत में भारी मात्रा में धान एकत्र कर रखी है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं कृषि उपज मंडी पाटन के कर्मचारियों का संयुक्त दल मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि धनेटा निवासी लक्ष्मण साहू ने अपने खेत में भारी मात्रा में धान का भंडारण कर रखा है,जो नियमों के विरुद्ध माना गया। इसके बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जय सिंह धुर्वे द्वारा धान को जब्त कर कोटवार की सुपुर्दगी में दे दिया गया।प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उक्त धान के क्रय-विक्रय और परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही लक्ष्मण साहू को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर इतनी भारी मात्रा में धान कहां से आया और किस उद्देश्य से एकत्र किया गया था? प्रशासन अब पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को रफादफा कराने के लिए पाटन एसडीएम कार्यालय में दलाल सक्रिय हो गए हैं,अब देखना होगा 2500 कुंटल धान के मामले को सेटल करने के लिए कितना चढ़ावा एसडीएम कार्यालय को चढ़ता है।
इनका कहना :- जब इस मामले को लेकर पाटन तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया की उक्त मामले की जाँच चल रही है। जाँच रिपोर्ट पाटन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत होगी।
सचितानंद त्रिपाठी,तहसीलदार पाटन



