विश्व दिव्यांग दिवस पर हुई खेल प्रतियोगिता

जबलपुर दर्पण। विश्व दिव्यांग दिवस पर विकलांग सेवा भारती द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इसमें जबलपुर की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने भाग लिया । विश्व दिव्यांग दिवस पर रैली का आयोजन किया यह रैली जार्ज टाउन से सुपर मार्केट , मालवीय चौक होते हुए वापस स्कूल मे समाप्त हुई l प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है। इस प्रतियोगिता में मानसिक मंद,श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। एस अवसर पर डॉ. पवन स्थापक, दीपांकर बैनर्जी , मिताली बैनेर्जी संदीप जैन ,पीयूष जैन, शरद भाई पालन जी ,संजय तिवारी, अंशुमान शुक्ला, एचपी उपाध्याय ,देवेंद्र सोनी ,दीपक पचोरी ,पूनम चंद मिश्रा, राजेश ठाकुर, एहतिशामुद्दीन ,आलोक साहू ,राकेश शर्मा, सचिन प्रजापति, मेघा पवार, हर्षजीत सिंह सहित विकलांग सेवा भारती का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सक्षम महाकौशल प्रांत,नेत्रहीन कन्या विद्यालय, भारत रक्षा मंच, दिव्यांग संगत समिति, अष्टवक्र विकलांग विधवा संघ, ममत्व सेवा संस्था, भाषा विकास केंद्र, विकलांग सेवा भारती स्नेह नगर और चेतना उपस्थित थी ।



