महाराष्ट्र

एण्डटीवी लेकर आया ‘जड़ी-बूटी और जवानी का तड़का’!

मुंबई जबलपुर दर्पण। दिसंबर 2025: इस हफ्ते एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में भावनाओं की उलझन, मज़ेदार गलतफहमियां, अजीबो-ग़रीब बदलाव और परिवार की अनोखी हरकतें देखने को मिलेंगी। ये सब मिलकर दर्शकों को भरपूर हंसी और धमाकेदार मनोरंजन देने वाली हैं। राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में बताते हुए कहा, “इस हफ्ते हप्पू की छोटी-सी परेशानी एक बड़े तूफान में बदल जाती है। हप्पू को पता चलता है कि उसने दस साल का हाउस टैक्स नहीं भरा है और उसे एक रात में बड़ा पैसा जुटाना होगा। दूसरी तरफ राजेश यानी कि मैं घर से इंश्योरेंस बेचने में लगी रहती हूँ। एक से बढ़कर एक बेवकूफ़ी भरी योजनाएं फेल होती हैं और अंत में हप्पू एक नकली दुर्घटना रचते-रचते सच में अस्पताल पहुंच जाता है। होश आने पर वह खुद को 20 साल का समझने लगता है, मुझे ‘आंटी’ बुलाता है और चमकीली पर फ़िदा हो जाता है। हप्पू को वापस लाने के लिए हम मेरे लिए एक नई पहचान बनाते हैं- ‘पिंकी’। बस फिर क्या था, हप्पू चमकीली पिंकी का एक मज़ेदार त्रिकोण शुरू हो जाता है, जबकि पिंकी असल में उसकी खुद की पत्नी होती है। लेकिन जब हप्पू की याददाश्त लौटती है और उसे समझ आता है कि उसने कैसी आफत मचा दी है, तो मुसीबत और बड़ी होकर सामने आती है। अब सवाल यह है कि वह सब कैसे संभालेगा? और पिंकी जब अपने पिता के साथ शादी तय करने लौटेगी, तब क्या होगा?” ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बताते हुए मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, “यह ट्रैक मेरे लिए सबसे मज़ेदार, अनोखा और ट्विस्ट-भरा रहा। विभूति शुरुआत में भावनाओं में इतना उलझ जाता है कि अंगूरी को याद करते-करते उसकी सांस तक अटक जाती है- सपनों में भी! उसकी जलन, चिड़चिड़ाहट और बेचैनी बढ़ती जाती है, तभी सक्सेना उसे अजीब-सी ‘कॉमा बूटी’ देता है, और फिर कहानी पूरी तरह नए पागलपन में चली जाती है। बूटी लेने के बाद विभूति एकदम मीठा, प्यार से भरा और हद से ज्यादा पॉज़िटिव हो जाता है। थप्पड़ उसे प्यारा लगता है, दुश्मन दोस्त दिखते हैं और हर हालात उसे किसी सपने जैसे लगते हैं। सबसे मज़ेदार बात यह है कि तिवारी भी इस बूटी की चपेट में आ जाते हैं और दोनों एक से बढ़कर एक मुश्किलों में फंसते हैं-कभी भ्रम, कभी बारात, तो कभी अपने ही घर की चोरी! लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब बूटी का असर खत्म होता है और दोनों अपनी असली शक्ल-सूरत और तेवरों में लौट आते हैं। अब जब सच्चाई सामने आएगी तो क्या हंगामा मचेगा? और सबसे बड़ा सवाल यह है कि रहस्यमयी ‘कॉमा बूटी’ आखिर गई कहां? ”तो तैयार हो जाइए पागलपंती और कंफ्यूजन से भरपूर सप्ताह का आनंद उठाने के लिए! देखिए ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88