किसानों को पराली प्रबंधन और आधुनिक खेती के लिए डॉ. रेड्डीज़ फाउंडेशन ने बढ़ाया कदम

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर संभागीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचल आने वाले ग्राम बाघराजी (कुण्डम) के सामुदायिक भवन में दोपहर 2 बजे के दौरान डॉ रेड्डीज फाउंडेशनडॉ. रेड्डीज़ फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने किसानों को खेतों में पराली प्रबंधन तथा नई-नई तकनीकों के माध्यम से खेती करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही संस्था का मुख्य उद्देश्य किसानों की लागत कम करना, वहीं इनके उत्पादन एवं आय में वृद्धि करना तथा मिट्टी को अधिक स्वस्थ बनाए रखने की जानकारी लगातार दे रहे है।
इस व्यवस्थित पहल के डॉ रेड्डीज फाउंडेशनडॉ. रेड्डीज़ फाउंडेशनके क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी, विशाल पाठक एवं समुदाय सुविधा दाताओं (Community Facilitators) के नेतृत्व में संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अग्रणी किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि वे इन तकनीकों को अपनाकर अन्य किसानों को प्रेरित कर सकें।
संस्था का मानना है कि पराली प्रबंधन और उन्नत तकनीक से खेती अपनाने से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलता है बल्कि किसानों की आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
स्थानीय किसानों की रही मौजूदगी – राजन कुमार बागरी, अवसर सिंह बागरी, देवेन्द्र सिंह बागरी, नरेंद्र सिंह बागरी, धन सिंह मरावी, राजन कुमार काछी, अमर पटेल, हर्षित नायक, राजेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, कमलेश दाहिया, दुखी पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अधिक मात्रा में स्थानीय किसान उपस्थिति रहे।



