जबलपुर दर्पण
“खेल सृष्टि में भारतीय दृष्टि” का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ देगें व्याख्यान

जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, क्रीड़ा भारती एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विषय खेल सृष्टि में भारतीय दृष्टि का आयोजन दिनांक 13/12/2025 को प्रातः 10ः00 बजे से महाविद्यालय के प्रेक्षागृह (हॉल) में किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन हेतु आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। संगोष्ठी समन्व्यक प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि यह राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी जबलपुर संभाग की ऐतिहासिक संगोष्ठी होगी। जो खेल जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों शोध पत्र आये है जो शोध नर्मदा पत्रिका में प्रकाशित होगें। संगोष्ठी संयोजक डॉ. ज्योति जुनगरे ने बताया कि संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से विषय विशेषज्ञ उपस्थित हो रहे है। जो प्रतिभागियों को खेल सृष्टि में भारतीय दृष्टि के बारे में विस्तुत रुप से जानकारी प्रदान करेगें। अभी तक कुल 315 पंजीयन संगोष्ठी में सहभागिता हेतु हो चुके है साथ ही महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, गुजरात, गुवाहाटी एवं मध्यप्रदेश से लगभग 174 शोध पत्र प्राप्त हुये है। बैठक में डॉ. भीष्म सिंह राजपूत, डॉ. विशाल बन्ने, डॉ. विवेक चौबे, आनंद डीके, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. शालिनी यादव, डॉ. सचिन कोष्ठा, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया, डॉ. धीरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. सुशील ठाकरे, डॉ. सौरभ राय उपस्थित रहें।



