सिंगरौली दर्पण
सिंगरौली में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन के 3 वाहन जब्त

सिंगरौली जबलपुर दर्पण । जिले में अवैध रेत एवं खनिज परिवहन पर रोक लगाने चल रहे अभियान के तहत कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश तथा खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया की टीम ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में जांच कार्रवाई की। जांच के दौरान रेत, गिट्टी और मुरम के अवैध परिवहन/भंडारण करते पाए जाने पर हाइवा क्रमांक UP64BT5724, ट्रैक्टर CG16E1814 और बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर को जप्त कर थाना माडा एवं चौकी बंधौरा में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया। विभाग ने बताया कि जब्त वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



