मप्र सहकारी संस्थाएं के कर्मचारीयों का हड़ताल आठवें दिन भी रहा जारी

अभी तक प्रदर्शन स्थल तक नहीं पहुंचे कोई भी जिम्मेदार अधिकारी
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं के कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल में कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन स्थल तक नहीं पहुंचा है और ना ही कोई ठोस आश्वासन कर्मचारियों को दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों का कलम बंद हड़ताल अनिश्चितकालीन तक के जारी रहेगा। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने जिला सहकारी समिति डिंडोरी के कर्मचारी तीन सुत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं।जानकारी देते हुए सहकारी समिति के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल किया जा रहा है जो पिछले एक सप्ताह से जारी है, हड़ताल पर बैठे कर्मचारी तक मिलने कोई प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है और ना ही प्रशासनिक अमला द्वारा कोई ठोस आश्वासन दिया जा रहा, जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त। लोगों की माने तो कर्मचारियों की हड़ताल पर होने के चलते राशन वितरण, गेहूं के पंजीयन सहित अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सहकारी समितियों के प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक ,विक्रेताओं, लेखापाल, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य सहित चौकीदारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा, मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते, बीमा सुविधाएं दिए जाने की मांग की जा रही है।गौरतलब है कि अभी तक डिंडोरी जिले में लगभग 354 उचित मूल्य की दुकान है,जो कलम बंद आंदोलन के चलते बंद है।



