हिंदू महासभा का हिंदू राष्ट्र निर्माण अभियान शुरू

संभागीय अध्यक्ष जीतेन्द्र राय समेत कई पदाधिकारी पहुचे अयोध्या
सतना। इस अभियान मे देश भर के संतो का मिल रहा भरपूर समर्थन । हिंदू महासभा के संगठन विस्तार से भारत मे धर्म सत्ता की स्थापना कर अजेय, अखिल, अखण्ड हिंदू राष्ट्र के निर्माण हेतु हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने किया देशभक्तो का आव्हान ।
अखिल भारत हिंदू महासभा के स्थापना का उद्देशय भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के साथ, सनातन धर्म, गौ, गंगा के रक्षा सहित सबल, संपन्न, अखण्ड, अखिल,अजेय, हिंदू राष्ट्र निर्माण के श्वपन पूर्ति हेतु ही हिंदू राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू हुई है । इस यात्रा की सफलता का अंदाज सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है की देश भर के अधिकतर चिंतनशील, क्रांतिकारी संतो ने राष्ट्र एवं धर्म को शार्वोपरि मानते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण की और संकल्पित होकर इस राष्ट्र हितैसी अभियान को राष्ट्र व्यापी बनाने का विडा उठाया ।
ज्ञात हो कि भारत के क्रांतिकारी संत पूज्यनीय आचार्य श्री सूर्य सागर जी महाराज, बडोदरा, हिंदू महासभा मे संरक्षक मंडल मे शामिल हुए, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव परम पूज्यनीय देव गिरी जी महाराज को हिंदू महासभा की अयोध्या बैठक में सर्व सम्मति से संरक्षक मंडल मे शामिल किया गया, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर दीपक गिरी जी देहरादून, दिगम्बर संजय पूरी जी चित्तौड़ गढ़, महंत मोहिना नन्द जी हरियाणा, एवं मंगल नाथ मंदिर उज्जैन के महंत पूज्यनीय शिव भारती जी ने अखिल भारत हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण की । अयोध्या निवाशी जगत गुरु परमहंस दाश जी महाराज एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता परम पूज्य डॉ राम विलाश वेदांती जी महाराज से मुलाकात कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संदर्भ मे गहन चिंतन और चर्चा हुई ।
अखिल भारत हिंदू महासभा के इस अभियान को सफल बनाने हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, ने गुजरात से यात्रा का शुभारंभ किया जिसमे प्रदेश संगठन एवं स्थानीय संगठन के लोगो का उत्साह पूर्वक सहयोग साराहनीय रहा ।
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र राज सेठ एवं कार्यकारी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष आशीष भट्ट के प्रयाश साराहनीय रहे । उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कांत वर्मा, उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रति राय,धर्म ज्ञानानंद सरस्वती राष्ट्रीयw प्रवक्ता, शिशिर चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता,अनुपम मिश्रा प्रदेश महासचिव ,सहित सैक्डो हिंदू महासभा कार्यकर्ताओ ने परम हंस महाराज जी के आश्रम मे हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु आयोजित यज्ञ में हिसा लिया। देवेंद्र पांडेय, रकेश तिवारी सहित प्रमुख नेता हरिद्वार के लिए रवाना हुए जूना अखाड़ा के परम पूज्य देवगिरी महराज,क्राति कारी संत आचार्यw सूरसागर महराज,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर दीप गिरि देहरादून,दिगम्बर संजय पुरी चित्तौडगढ़,महंत मोहिनी नंदा हरियाणा,एवं मंगल नाथ मंदिर उज्जैन के महंत शिवभारती समेत कई संत महात्मा भी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा परिवार मे शामिल हुये। संभागीय अध्यक्ष जीतेन्द्र राय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि क्षमा शब्द ने ही सनातन धर्म को पतन किया है,क्षमा गरीब निरीह असहाय व्यक्तियो के लिये था मगर हमारे धर्म ने क्षमा देकर इस शब्द का दुरुपयोग किया है,क्योकि भगवान राम ने कहा है विनती के बावजूद भी अगर काम न हो तो हमे अस्त्र उठाना पड़ता है, क्योकि रामचरित्र मानस मे कहा गया है कि “भय बिन होय न प्रीत”।



